बिकनी को लेकर ये क्या कह दिया प्रियंका गांधी ने, सोशल मीडिया पर हो रहीं हैं ट्रोल

priyanka gandhi
1 0

नई दिल्ली। कर्नाटक में हिजाब विवाद तूल पकड़ता जा रहा है । इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके हिजाब का समर्थन किया है। प्रियंका ने लिखा है. वो चाहे बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस हो या फिर हिजाब, ये एक औरत का अधिकार है कि वो ख़ुद तय करे कि वो क्या पहनना चाहती है, उन्होंने आगे लिखा है. इस अधिकार की गारंटी भारतीय संविधान द्वार दी गई है, महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो।

दरअसल बीते दिनों उडुपी के एक प्री.यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट कॉलेज की लगभग आधा दर्जन छात्राओं ने हिजाब उतारने से इनकार कर दिया। दूसरे वर्ष की इन छात्राओं ने हिजाब उतारकर क्लास में बैठने की अपीलों को ख़ारिज कर दिया है। जब इन छात्राओं की बात नहीं सुनी गई तो इन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ये मामला तब और बढ़ गया जब उडुपी ज़िले के कॉलेज में लड़कियों के हिजाब के जवाब में कुछ छात्र भगवा शॉल पहन कर चले आए थे। इसके बाद लड़कियों ने भी भगवा शॉल पहन कर जुलूस की शक्ल में एक प्राइवेट कॉलेज में घुसने की कोशिश भी की थी। मामला तूल पकड़ता गया और राजनीतिक पार्टियां भी इस विवाद में कूद पड़ीं।

हिजाब पहनने से रोके जाने पर छात्राओं ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि हिजाब पहनना उनका संवैधानिक अधिकार है, लिहाज़ा उन्हें इससे रोका नहीं जा सकता। कर्नाटक हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही है, सुनवाई पर आज बहस होगी।

advertisement at ghamasaana