देशी शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर महिलाओं का हंगामा

bagpat news
0 0

बागपत। शिकोहपुर गांव के मुख्य गेट के पास स्थापित किएं गए देशी शराब के ठेके को हटवाएं जाने की मांग को लेकर रविवार को काफी संख्या में महिलाओं ने ठेके पर पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस से भी तीखीं नोकझोंक हुई। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि यहां से ठेका नहीं हटाया गया तो महिलाएं आंदोलन शुरू कर देगी, क्योंकि पहले भी पुलिस प्रशासन को शिकायत किएं जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

महिलाओं ने कहा कि जिस जगह शराब का ठेका स्थापित किया गया है, वह गांव का मुख्य रास्ता है। शराब के ठेके से चंद कदम पर ही मंदिर, प्राथमिक विद्यालय व अन्य स्कूल है। वहीं गांव से बहन, बेटियां जॉब करने ओर बच्चे स्कूल भी जाते है। आरोप लगाया कि ठेके पर पूरे दिन शराबियों का जमघट रहता है। इससे यहां से गुजरने वाली महिलाएं व युवतियां खुद को असहज महसूस करती है। स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं के साथ भी शराबी छेड़खानी का प्रयास करते है।

जिस कारण शराब ठेके की वजह से उन्हें काफी दिक्क़तो का सामने करना पड़ेगा | इसका प्रभाव गांव के बच्चों पर बुरा पड़ेगा। शराबी महिलाओं व युवतियां पर गंदगी नजर रखते है और गलत टिप्पणी भी करते है, इसलिए वे इस ठेके को यहाँ से हटवाना चाहती है। कई बार उन्होंने शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान महिलाएं ठेका यहां से हटाकर कहीं अन्य स्थान पर करने की जिद पर अड़ी रही।

इस दौरान हंगामा बढ़ता देख औद्योगिक पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा सुनील अन्य फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रही महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि महिलाओं की शिकायत से एसडीएम व सीओ को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही डीएम से वार्ता कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उर्मिला, नीलम, रेखा, सुनीता, ममता, बबली, राजकुमार, पिंकी आदि शामिल रहे।

advertisement at ghamasaana