याकूब कुरैशी ने ठोका 500 करोड़ की मानहानि का दावा, तालिबानी का बेटा बताने का मामला

1 0

मेरठ। पूर्व राज्य मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने एक निजी टीवी चैनल पर 500 करोड रुपए की मानहानि का दावा ठोका है। चैनल पर आरोप है कि उसने याकूब कुरैशी को तालिबानी मुल्ला उमर का बेटा दिखाया। अब कुरैशी का परिवार चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

हाजी याकूब कुरैशी के बेटे इमरान कुरैशी ने बताया कि उनके अब्बू दो बार विधायक. और पांच साल डिप्टी मेयर रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने करीब छह छह लाख वोट पाई थी, ऐसे में एक चैनल की ओर से ऐसे में उन्हें एक तालिबानी का बेटा दिखाया जबकि ऐसा करना गलत है।

उन्होंने दावा.किया कि इस मामले में वह जल्द ही 500 करोड़ रुपये की मानहानि दावा ठोका जाएगा

advertisement at ghamasaana