शामली। कांधला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान में दूषित पानी पीने से बीमार चल रहे बुजुर्ग की मौत हो गई। मोहल्ले के कई और लोग भी बीमार हैं। 65 वर्षीय इदरीश के परिवार के लोगों ने बताया कि दूषित पानी पीने से कई दिनों से वह बीमार थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज उनकी मौत हो गई। इससे मोहल्ले के लोगों में दहशत है। दूषित पानी पीने से बीमार कई लोग अस्पतालों में भर्ती है।