
देहरादून। लैंसडाउन चौक के पास उज्ज्वल रेस्टोरेंट में हुई भैरव सेना की बैठक में कोर कमेटी की टीम ने सैन्य शिरोमणि मनोज ध्यानी को संरक्षक चुना। इसके अलावा बैठक में 2 अक्टूबर को राज्य आन्दोलनकारियायों को श्रद्धांजलि देने के लिए गैरसैण का कूच का आहृवान किया गया।
बैठक के मुख्य विषय लव.जिहाद़, लैंड.जिहाद़, नशा.जिहाद़, व्यापार.जिहाद़ तथा उत्तराखंड के शास्त्र, संस्कृति और परंपराएं रही। इस मौके पर संगठन द्वारा तय किया गया कि 2 अक्टूबर को राज्य आन्दोलनकारीयों को श्रद्धांजलि देने के लिए गैरसैण का कूच किया जाएगा, साथ ही केदारनाथ में आंदोलनरत तीर्थ पुरोहितों के समर्थन और उत्साह वर्धन के लिए केदारनाथ जाने की भी योजना बनाई गई।
आज की बैठक में भैरव सेना के केंद्रीय प्रचारक हरिकिशन किमोठी जी के संबोधन से कार्यकर्ताओं में उर्जा के संचार हुआ। इसके बाद अन्य वक्ताओं ने भी अपना.अपना दर्द देवभूमि की संस्कृति के लिए बयां किया। जिसमें मुख्य रुप से बाल संरक्षण आयोग की पूर्व प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती उषा नेगी, भाजपा नेता एवं समाजसेवी जोगिंदर सिंह पुंडीर, वरिष्ठ समाजसेवी उपेंद्र अण्थवाल, ऑर्थोपेडिक डॉक्टर विमल नौटियाल, सर्जन डॉक्टर माधव प्रसाद नैथानी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर कुलदीप दत्ता, निश्चेतक डॉक्टर छत्रपाल सैनी, कैप्टन सुधांशु कुकरेती आदि रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेंद्र डोभाल ने तथा कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था मीडिया प्रभारी एवं नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष भूपेंद्र भट्ट और महानगर अध्यक्ष अशोक पंडित ने संयुक्त रूप से की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री, प्रदेश महासचिव आचार्य उमाकांत भट्ट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश डालाकोटी, महानगर संगठन मंत्री संजीव पयाल, सुमित डंगवाल, मनिंद्र विष्ट, अमित तनेजा, राहुल सूद, अंकुर किरवान, ठाकुर रमोला, श्रेयन ठाकुर, विशाल शर्मा सहित दर्जनों धर्म युद्ध उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में संगठन के विस्तार हेतु कुछ पदों की भी घोषणा की गई।