बारिश से उफान पर नदियां, स्योहारा में गिरा मकान, बच्ची की मौत

bijnore news
1 0

बिजनौर। जिलेभर में पूरी रात जमकर बारिश हुई, जो सोमवार की दोपहर तक भी जारी थी। बारिश से जहां शहरों की सड़कों पर जलभराव की समस्या हो गई, वहीं जिलेभर की नदियां उफान पर आ गई। वहीं कई जगहों पर नदियों में कटान भी शुरू कर दिया। जिन खेतों में धान की फसल कटी हुई थी, वह बुरी तरह पानी में भीग गई। उधर स्योहारा के गांव फैजुल्लापुर सेक्टर रोड के पास कच्चा मकान गिर गया। जिसमें दबकर एक बच्ची की मौत हो गई, परिजन बुरी तरह घायल हो गए।

रविवार की दोपहर से शुरू हुई बारिश सोमवार की दोपहर तक भी जारी थी। स्योहारा के गांव फैजुल्लापुर सेक्टर रोड पर शहबाज कच्चे मकान में दूध की डेयरी चलाता है। सोमवार ‌की सुबह यह मकान गिर गया। मकान के मलबे में दबकर छोटी बच्ची की मौत हो गई। वहीं चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में एक महिला को गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। उधर जिलेभर की नदियों का जलस्तर बढ़ने से आसपास कटान शुरू हो गया है। कई जगहों पर नदियों का पानी खेतों में पहुंच गया है।

बढ़ गया बांध का जलस्तर
कालागढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के चलते मौसमी नदियां उफान पर आ गई है। सूखासोत में पर्वतों से आ रहे पानी के चलते सोत का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। रामगंगा बांध के जलाशय पर अधिकारियों ने निगरानी बढ़ा दी है। बांध का जलस्तर 361. 540 मीटर पर बना हुआ है। बांध से विद्युत उत्पादन कर नदी में 15 00 क्यूसेक पानी की निकासी जारी।

बांध का जलस्तर 365 मीटर तक ले जाने की तैयारी में जुटा सिंचाई विभाग। स्थानीय और मौसमी नदी, सोतों व नालों का पानी रामगंगा नदी से होता हुआ हरेवली की ओर बढ़ रहा है।

advertisement at ghamasaana