प्रेमिका का रिश्ता तुड़वाने के लिए युवक ने रचा अपने अपहरण की ड्रामा, युवती के परिजनों पर लगा दिया आरोप

6 0

बिजनौर। एक तरफा प्रेम में पड़े सिरफिरे युवक ने दूर की रिश्तेदार युवती की शादी रुकवाने के लिए खुद के अपहरण की योजना बनाई। लापता हुए युवक को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद कर लिया है। अपहरण की झूठी कहानी के चलते युवती का रिश्ता तीसरी बार फिर टूट गया।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर लापता हुए युवक की बरामदगी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंगोड़ा जट के रहने वाले शुभम को हरिद्वार से लोकेशन के आधार पर बरामद किया गया। एसपी के मुताबिक दूर की रिश्तेदार युवती से शुभम एकतरफा प्रेम करता है। उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाई और लापता हो गया।

शुभम के पिता की ओर से युवती के परिवार वालों समेत चार के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया गया। आठ अक्तूबर की शाम छह बजे शुभम लापता हो गया था। जिसकी कार सड़क किनारे खड़ी मिली, दस बजे पुलिस को पता चला। युवक का मोबाइल फोन और पर्स गाड़ी में ही था। पुलिस ने 24 घंटे तक कांबिंग की, ड्रोन कैमरा उड़ाया लेकिन, उसका पता नहीं लगा। जांच में साफ हुआ कि सिरफिरा युवक शुभम दूर की रिश्तेदार युवती का रिश्ता तुड़वाना चाहता था। उसने युवती के परिवार वालों को भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। आखिरकार धमकी के अनुसार कर भी दिया।

चश्मदीद ने दी थी अहम जानकारी
जलालपुर छोइया गांव के पास शुभम की कार खड़ी मिली थी। पुलिस छानबीन करने पहुंची तो सड़क पर दौड़ लगाने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया था कि कार खड़ी करने के बाद एक पतला सा युवक देर तक खड़ा रहा। कार के शीशे भी नहीं टूटे हुए थे। पुलिस को तभी से अपहरण की कहानी में झोल दिखाई देने लगा था। शुभम ने अपहरण का ड्रामा 6:15 बजे से ही रचना शुरू कर दिया था और फोन उठाने बंद कर दिए। उसकी पत्नी लगातार कॉल करती रही, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उधर, 6:35 पर उसने पत्नी की एक कॉल को अस्वीकार कर दिया। जिससे साबित हो गया कि फोन उस समय तक शुभम के पास ही था।

advertisement at ghamasaana