- सदर बाजार में तारों का जंजाल हटाना जरूरी – पम्मा
नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया सदर बाजार की मार्केट में आज भयानक आग लग गई। जिसमें एक दुकान काफी जल गई। आग बुझाने के लिए लगभग 27 गाड़ियां फायर ब्रिगेड की आईं। इस अग्निकांड से व्यापारियों में काफी दहशत है। घटना से सदर बाजार की कई बाजार बंद हो गए।

परमजीत सिंह पम्मा ने बताया लगभग 4 बजे यह आग लगी। जिसकी सूचना फायर कर्मी व पुलिस को दी गई, जिससे वह एकदम हरकत में आए और आग बुझाने में लग गए। पम्मा ने कहा अगर यह आज रात को लगती तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। उन्होंने तारों के जंजाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इसके कारण भी कई बार शॉर्ट सर्किट होते हैं और आग लगने का कारण बन जाता है। इसके लिए प्रशासन को जल्द से तारों के जंजाल हटाने का कार्य करना चाहिए।

