पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, महिला समेत दो गिरफ्तार, एक फरार

0 0

बिजनौर। बल्लमाजरा एवं टोडा के जंगल में ट्यूबवेल से केबिल चोरी की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की रात करीब 1 बजे बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस को देख कर फायरिंग शुरू कर दी ।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि महिला समेत दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच को फॉरेंसिक टीम और सीओ कैराना ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

दथेड़ा एवं शामली शामला के जंगल में टयूबवैल चोरी की वारदातें हो रही हैं। गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस को सोमवार की देर रात्रि को बल्ला मजरा एवं टोडा के जंगल में बदमाशों के होने की सूचना मिली। मुखबिर ने बदमाशों की संख्या तीन बताई।

पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किए तो इंतजार पुत्र सत्तर निवासी चौसाना भडी गोली लग गई ,जबकि साजिद, और महिला सितारा को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में अशोक पुत्र रत्न निवासी चौसाना फरार हो गया।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि गिरोह जिले की टयूबवैलों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। कई वारदातों को भी अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है।

advertisement at ghamasaana