बिजनौर। हरिद्वार- काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर अनियंत्रित हुए एक ट्रैक्टर के नीचे खेत में गिरने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि ट्रैक्टर के नीचे दबे एक किशोर को ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। बताया जाता है की दोनों एक मिस्त्री की दुकान पर ट्रैक्टर ठीक करने का काम सीख रहे थे, तथा ट्रायल के तौर पर ही ट्रैक्टर को चलाने के लिए ले गए थे और दुर्घटना हो गई।
क्षेत्र के ग्राम रह्मापुर निवासी 15 वर्षीय अनुज कुमार व नगीना के आजाद कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय आशीष कुमार सोमवार की सुबह करीब आठ बजे एक ट्रैक्टर को लेकर नगीना की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर निकले थे। बताया जाता है कि जब ट्रैक्टर फोरलेन पर सिटी डिग्री कॉलेज के पीछे रेलवे फाटक के पुल के करीब पहुंचा तो अनियंत्रित होकर नीचे गहरे खेत में गिर गया। इस घटना के बाद उस पर सवार दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
इस घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दोनों के चीखने की आवाज सुनी तो काफी संख्या में ग्रामीण उन्हें निकालने के लिए ट्रैक्टर उठाने में लग गए। इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबने से आशीष की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि अनुज को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बाद में अनुज को इलाज के लिए नगीना सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की पूरी जांच में जुट गई है।

