नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स कोई भी काम करते हैं, वो चर्चा का विषय बन जाता है। फिर चाहे कोई नई फिल्म साइन करने की बात हो या फिर लुक की। इन हस्तियों के घर खरीदने की खबरें भी सामने आती रहती हैं।
एक तरफ बताया जा रहा है कि रानी मुखर्जी ने करोड़ों का लग्जीरियरस अपार्टमेंट खरीदा है तो दूसरी तरफ खबर आ रही है कि अभिषेक बच्चन ने अपना अपार्टमेंट बेच दिया है, वो किसी छोटे-मोटे अमाउंट में नहीं बल्कि 45.75 करोड़ में।
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन का ये घर ओबेरॉय 360 में 37वें फ्लोर पर था। इसके एरिये की बात करें तो ये 7 हजार 527 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ था।
उन्होंने इस घर को 8 साल पहले 41 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अब 45.75 करोड़ में बेच दिया है। इसी बिल्डिंग में अक्षय कुमार और शाहिद कपूर के भी अपार्टमेंट्स हैं।