नई दिल्ली। आर्यन खान के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले खुलते ही जा रहे हैं। हालांकि आर्यन खान इस मामले से बरी हो चुके हैं, लेकिन अभी इसका सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। ताजा मामला बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर का है। सिद्धांत को बेंगलुरु पुलिस द्वारा एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म जगत से जुड़े लोगों के ड्रग्स केस में नाम सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सिद्धांत कपूर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ड्रग्स लेने का आरोप लगने के बाद पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु में गिरफ्तार किया है। दरअसल, जांच में उनके ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है।
बता दें कि साल 2020 में श्रद्धा कपूर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी एक ड्रग जांच में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। एनसीबी जांच दल ने राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग मामले और बॉलीवुड.ड्रग्स सांठगांठ के संबंध में उसका बयान दर्ज किया था।
अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर उन 6 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें बीती रात एक बेंगलुरु के होटल में एक रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करते पाया गया है।