दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो की भी हालत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत होने पर आईसीयू में भर्ती

1 0

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्न सायरा बानो को सांस लेने में दिक्कत के चलते हिंदु अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

दिलीप कुमार की मृत्यु के बाद से ही सायरा बानों की तबीय ठीक नहीं चल रही है। डॉक्टरों का कहना है, वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगी। रक्तचाप बढ़ने व खून में ऑक्सीजन स्तर कम होने के कारण उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।

अपने फिल्मी दौर में सायरा बानो सुपरहिट अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं। दिलीप कुमार से उम्र में काफी छोटा होने के बावजूद सायरा बानो ने उनके साथ शादी की थी। पति के बीमार होने के बाद सायरा उनकी ज़िन्दगी बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करती रहीं। आप प्रशंसक उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं।

advertisement at ghamasaana