मेरठ। हाईकोर्ट बेंच मिशन के संस्थापक अधिवक्ता नरेंद्र कुमार शर्मा को मेरठ बार एसोसिएशन से निष्कासित कर उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है। उन पर संगठन की गरिमा के विपरीत काम करने हाईकोर्ट बेंच आंदोलन को कमजोर करने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं। उन पर आगे की कार्रवाई के लिए यूपी बार काउंसिल को पत्र भेजा गया है।
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी और महामंत्री सचिन चौधरी ने बताया कि संगठन की गरिमा को ठेस पहुँचाने और बेंच आंदोलन को कमजोर करने के आरोप में उन पर यह कार्रवाही की गई है। उन्हें एसोसिएशन के किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
उधर, अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा का कहना है कि गलत आरोप लगाकर सदस्यता समाप्त करना अनुचित है। नोटिस में भी तथ्य और कारण स्पष्ट नहीं हैं। असंवैधानिक तरीके से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।