हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार, मुकदमे हुए प्रभावित

0 0

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने का मामला गर्मा रहा है। पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। इसके न्यायायिक कार्य और मुकदमें प्रभावित हुए। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर और शामली में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है।

सहारनपुर। अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा और महासचिव मुनव्वर आफताब ने कहा कि हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की घटना निंदनीय है। इन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त किया। वहीं हड़ताल की वजह से न्यायालयों में कामकाज ठप रहा। कई मुकदमों की सुनवाई टल गईए जिसकी वजह से वादी और प्रतिवादियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उधर, अधिवक्ताओं की हड़ताल को देखते हुए पुलिस.प्रशासन सतर्क रहा। अन्य दिनों की अपेक्षा दीवानी कचहरी में पुलिसकर्मियों की गश्त ज्यादा रही।

मुजफ्फरनगर। हापुड़ प्रकरण के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। मुजफ्फरनगर सदरए खतौलीए बुढ़ाना और जानसठ तहसील के अधिवक्ताओं ने कार्य नहीं किया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जिंदल के नेतृत्व में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी केा मांगपत्र सौंपा गया। अधिक्ताओं ने कहा कि हापुड़ की घटन की जितनी निंदा की जाए कम है। बुढ़ाना में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक राठी व विकास कुमार त्यागी ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में न्यायिक कार्य नहीं किए गए हैं।

बागपत। हापुड़ में छह दिन पहले पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमे एसपी को हटाने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। जिसके चलते सोमवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। जिसके चलते अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। हड़ताल का फायदा जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे अधिवक्ताओं ने उठाया और अपने साथियों के साथ चुनाव प्रचार में जुटे रहे। जिसके चलते कचहरी में सभी प्रत्याशी चैम्बरों पर जाकर वोट मांगते नजर आए और हड़ताल के चलते वादकारी वापस लौट गए। जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 5 सिंतम्बर को कराया जाएगा।

बिजनौर। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर वकीलों ने आज न्यायिक कार्य को ठप कर दिया वकीलों ने वाद करियो को अंदर नहीं जाने दिया जजी मे जाने वाले दोनों मार्गों पर वकील शामियाना लगाकर वहां पर जम गए वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की वकीलों ने जजी से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला वकीलों का धरना प्रदर्शन दोपहर बाद भी जारी है वकीलों और वाद करियो के जजी में प्रवेश न करने के कारण जजी में सन्नाटा है न्याय कार्य पूरी तरह बंद है वकील दोनों गेटों पर जमे हुए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रहे हैं सिर्फ न्यायिक अधिकारीगण एवं स्टाफ ही अंदर है।

advertisement at ghamasaana