30% तक बढ़ सकती हैं दरें: एयरटेल और वोडाफोन आइडिया बढ़ाएंगी फोन कॉल की कीमत, एयरटेल का 49 रुपए का प्लान खत्म

1 0

नई दिल्ली । आने वाले दिनों में ग्राहकों को मोबाइल फोन से कॉल करने के लिए ज्यादा पैसा चुकाना होगा। वोडाफोन आइडिया और एयरटेल 30% तक टैरिफ को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। पहली कड़ी में एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 49 रुपए मासिक की प्लान को खत्म कर दिया है। हालांकि नए प्लान में ग्राहकों को ज्यादा मिनट भी मिलेंगे।

एयरटेल ने कहा इंट्री लेवल की अभी की दरें खत्म
एयरटेल ने बुधवार को कहा कि वह इंट्री लेवल की इस टैरिफ को खत्म कर रहा है। अब नई टैरिफ 79 रुपए की होगी। यानी इंट्री लेवल की इस दर में 60% की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। खबर है कि दोनों टेलीकॉम कंपनियां अगले 6 महीनों में अपनी दरों में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं।

दोनों टेलीकॉम कंपनियां दरें इसलिए बढ़ा रही हैं, ताकि हर ग्राहक से होने वाली उनकी कमाई बढ़ जाए। एयरटेल हर ग्राहक से औसतन 139 रुपए कमाता है जबकि वोडाफोन आइडिया 115 रुपए कमाता है।
देश में कुल 129 करोड़ मोबाइल फोन ग्राहक हैं। इसमें से 90% से ज्यादा ग्राहक प्रीपेड सिम का उपयोग करते हैं।

advertisement at ghamasaana