नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। शो उनका मजाकिया अंदाज अक्सर चर्चाएं बटोरता है, लेकिन इस बार शो में आई एक महिला फैन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
हुआ कुछ यूं कि, खेल के दौरान जब कंटेस्टेंट कल्पना दत्ता ने 12,50,000 रुपये के सवाल का सही जवाब दिया तभी ब्रेक के दौरान एक फीमेल फैन बिग बी को फ्लाइंग किस देने लगीं। वही शर्म से लाल हुए बिग बी ने मजाक में महिला फैन से कहा, ‘मैडम देखिए, मैं आपको बता दूं सही-सही बात। हमारे वैवाहिक जीवन में बहुत बड़ी अड़चन हो जाएगी। इतने सारे किस भेज दिए आपने कि क्या बताएं’।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस भी बिग बी के इस मजाकिया अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि वह बहुत सादगी भरे तरीके से मजाक करते हैं और उनकी यही सादगी हमेशा कौन बनेगा करोड़पति की गरिमा बढ़ाती रही है। बात करें अपकमिंग एपिसोड की तो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस वीकेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) कदम रखेंगी। दोनों शो में खूब मस्ती करती हैं। इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो पहले ही सामने आ चुका है।