नई दिल्ली। बॉलीवुड की बिंदास गर्ल नेहा धूपिया के 41वें जन्मदिन पर बॉलीवुड और खेल जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने नेहा को बर्थडे विश किया है लेकिन सबसे टचिंग विश उनके पति अंगद बेदी ने दी है। अंगद के लिखे एक-एक शब्द ये बताने के लिए काफी हैं कि वो नेहा से किस हद तक प्यार करते हैं।
अंगद ने अपनी और नेहा की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नेहा का बेबी बंप नजर आ रहा है। आपको बता दें कि ये लविंग कपल जल्द ही अपने दूसरे बच्चे के आने का इंतजार कर रहा है।
फोटो को शेयर करते हुए अंगद ने लिखा है कि – ‘मेरी ताकत के स्तंभ को हैप्पी बर्थडे। आपको सिर्फ 27 अगस्त को ही जश्न मनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि जीवन भर हर रोज मनाया जाना चाहिए।
वाहेगुरु आपको वो सब कुछ दें, जिसकी आप कामना करती हैं। सिर ऊंचा करके आगे बढ़ते रहिए। मैं इस जीवन में आपकी अद्भुत यात्रा का एक छोटा सा हिस्सा हूं.. मैं आशा करता हूं कि हम अपने आने वाले सालों को एक साथ में यादगार बनाएंगे। मैं हमेशा आपका हाथ थामे रहूंगा आप जैसी हैं, वैसी ही हमेशा रहें, ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे। आई लव यू मेहर की मां।’