कालागढ़ (बिजनौर)। कार्बेट टाइगर रिजर्व के हाथी कालागढ़ क्षेत्र में आक्रामक हो रहे हैं। एक हाथी ने साइकिल सहित सवार को सूड़ से उठाकर फेंक दिया। झाड़ी में गिरने के कारण ज्यादा चोटें नर्हीं आइं। वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने गश्ती दलों को और सतर्क रहने को कहा है।
कालागढ़ में रामगंगा बांध व सैडिल बांध मार्ग पर हाथी अक्सर वाहनों को रोक देते हैं। सड़क पर आ जाते हैं। शुक्रवार सुबह केंद्रीय कालोनी निवासी रमेश गुप्ता साइकिल से ड्यूटी पर नई कालोनी जा रहा था।
वह हाइडिल विभाग में अनुबंधित बस चालक है। राजकीय इंटर कॉलेज के निकट स्पीड ब्रेकर के पास पहुंचते ही एक हाथी अचानक सूखासोत की ओर से मुख्य मार्ग पर आ गया और उसे साइकिल सहित सूड़ में उठाकर फेंक दिया और हाथी वापस जंगल की ओर चला गया। गनीमत रही कि रमेश झाड़ी में जाकर गिरा, सड़क पर गिरने पर हाथी द्वारा कुचलने का भी ड
वहीं अनुबंधित बस मालिकप्रदीप गुप्ता ने बताया कि रमेश को निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले जाया गया। उसके कूल्हे में चोट लगी हैं। हाथी का दांत भी लगा है। इस घटना से बिजली निगम के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। वहीं कालागढ़ के वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार भट्ट का कहना है कि गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है। पीड़ित का हालचाल जानने के लिए वन विभाग की टीम उसके घर जा रही है।