आर्य समाज लक्ष्मण चौक का वार्षिक चुनाव संपन्न, भगवान सिंह राठौर को प्रधान चुने गए

1 0

देहरादून। शहर के 36, केशव रोड, लक्ष्मण चौक स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में आर्य समाज लक्ष्मण चौक का वार्षिक चुनाव हुआ। पर्यवेक्षक श्री प्रेम प्रकाश शर्मा एवं श्री शत्रुघ्न कुमार मौर्य की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया।

जिसमे श्री राजकुमार भण्डारी जी को संरक्षक, भगवान सिंह राठौर को प्रधान, सुषमा शर्मा को मंत्राणी , श्री ईश्वर पाल सिंह को कोषाध्यक्ष, श्री रवि कुमार टांक को उपप्रधान, श्री अमोद प्रकाश को उपमन्त्री, श्री मुकेश सैनी को पुस्तकालय अध्यक्ष, श्री सन्तोष कुमार को अधिष्ठता आर्यवीर दल, श्री धर्मवीर तलवार लेखा निरीक्षक चुना गया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान भगवान सिंह राठौर ने कहा कि सभी आर्योजनों के सहयोग से सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने और विस्तार करने के प्रयास किए जाएंगे।

advertisement at ghamasaana