नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता एक साथ नजर आए हैंl इस अवसर पर उन्होंने अशनीर ग्रोवर के डाइनिंग टेबल को लेकर हुए विवाद पर मस्ती भी की। शार्क टैंक इंडिया के जजों ने रियूनियन की है।
इसमें अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और अशनीर ग्रोवर शामिल हैl तीनों अशनीर के घर पर मिले। इस अवसर पर तीनों ने अशनीर ग्रोवर के हाल ही में हुए एक करोड़ डाइनिंग टेबल विवाद पर भी मस्ती कीl
अमन गुप्ता और अनुभव मित्तल को अशनीर ग्रोवर का टेबल चेक करते हुए नजर आ रहे है। अशनीर ग्रोवर ने कई तस्वीरें शेयर की है। इसमें अमन गुप्ता और अनुभव मित्तल को अशनीर ग्रोवर का टेबल चेक करते हुए देखा जा सकता हैl साथ ही वह यह भी देख रहे हैं कि टेबल की क्या खासियत है। अशनीर ग्रोवर ने अपने दोस्तों की तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘थैंक यू अमन गुप्ता और अनुपम मित्तलl शनिवार की रात मजेदार रही, जहां हमने छोड़ी थी, वहीं से हमने शुरुआत कीl’