वेस्ट यूपी के इस जिले में सितंबर महीने में होगी सेना भर्ती, तैयारियों में जुटा प्रशासन

2 0

मुजफ्फरनगर। जनपद में सितंबर के पहले सप्ताह में सेना भर्ती होगी। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों ने मंथन शुरू कर दिया है। मेरठ से आए रिक्रूमेंट आर्मी डिपार्टमेंट के कर्नल अनिल के साथ कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में बैठक में सेना भर्ती रैली के आयोजन को लेकर सेना की ओर से आए प्रस्ताव पर चर्चा की

जनपद में पहले भी दो बार सेना की भर्ती हो चुकी है। मई माह में यहां पर तीसरी सेना भर्ती रैली की तैयारी चल रही थी, इसी बीच कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण रैली को स्थगित कर दिया गया था। जनपद के युवा यहां भर्ती की लगातार मांग कर रहे हैं। अब सितंबर माह के पहले सप्ताह में भर्ती की तैयारी चल रही है। प्रस्तावित रैली में जनपद के अलावा पश्विम के कई जिलों के युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर मिलेगा।

बृहस्पतिवार को मेरठ भर्ती बोर्ड से आए रिक्रूमेंट आर्मी डिपार्टमेंट के कर्नल अनिल के साथ पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बैठक कर सेना भर्ती की प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, जगह आदि कई चीजों पर मंत्रणा की। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि सेना की ओर से सितंबर के प्रथम सप्ताह में यहां पर भर्ती रैली आयोजित कराने का प्रस्ताव रखा गया है। अभी तिथि फाइनल नहीं हुई है।

11 या 12 अगस्त को इस सम्बंध में बड़ी बैठक होगी, जिसमें डीएम चंद्रभूषण सिंह शामिल होंगे। इसके बाद ही कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंस सहित आर्मी के अधिकारी व कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

advertisement at ghamasaana