लूट के मोबाइल बेचता था माधवपुरम का शरद गोस्वामी, अब संपत्ति हुई कुर्क

2 0

मेरठ। पल्लवपुरम पुलिस ने माधवपुरम निवासी गैंगस्टर के आरोपी शरद गोस्वामी की 50 लाख कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली है। शरद गोस्वामी लूट और चोरी के मोबाइल बेचने सहित अन्य अपराधों में शामिल रहा है।

थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया कि शरद लंबे समय से बाहरी राज्यों से लूट और चोरी कर ले गए मोबाइलों को बेचता था। उसने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी संपत्ति अर्जित की। इस मामले में गैंगस्टर में निरूद्ध करने के बाद अब संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने भोला रोड स्थित एक प्लाट, कार और एक दो पहिया वाहन को कुर्क किया है। इस कार्रवाई से पहले ढोल बजाकर महादेवी कराई गई थी। कार्रवाई की वीडियोग्राफी करते हुए अब इसकी रिपोर्ट एसएसपी और जिला प्रशासन को दी जाएगी।

advertisement at ghamasaana