जली कोठी में दिल्ली पुलिस पर हमला, वहां चोर को पकड़ने गई थी टीम

2 0

मेरठ। जली कोठी में वाहन चोर शादाब को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस के साथ अभद्रता की गई। जमकर हंगामा हुआ और टीम पर हमला किया गया।सोतीगंज में कबाड़ी शादाब के पिता ने चाकू उठाकर पुलिस के सामने हाथ की नस काटने की धमकी दी। रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिसकर्मियों से उलझने लगा। घटों चले हंगामे के बाद अतिरिक्त पुलिस बुलाकर शादाब को उठाकर थाने लाया गया।

यहां से दिल्ली पुलिस उसे साथ ले गई। दिल्ली पुलिस की टीम वाहन चोर शादाब को पकड़ने के लिए देहलीगेट थाने पहुंची। वहा से चौकी इंचार्ज आरिफ अली को साथ लेकर शादाब के घर पर दबिश दी। मौके से पुलिस ने शादाब को दबोच लिया। विरोध में शादाब के पिता शरीफ ने पुलिस से अभद्रता करते हुए घर का गेट बंद कर दिया।

शरीफ का कहना था कि उसके बेटे को फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। पुलिस नहीं मानी तो शरीफ हाथ में चाकू लेकर पुलिस को नस काटने की धमकी देने लगा। महिलाओं ने भी शादाब को छुड़ाने की कोशिश की। घंटों चले हंगामे के बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस और क्षेत्र के मौजिज लोगों को बुलाकर आरिफ को समझाया गया।

बता दें कि शादाब का भाई सुहेल उर्फ शीला भी कई मुकदमों में वांछित है। उसके खिलाफ देहलीगेट थाने से हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी चल रही है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सुहैल उर्फ शीला की जल्द हिस्ट्रीशीट खुलेगी। शादाब दिल्ली से वांछित था। उसे वहा की पुलिस को सौंप दिया।

advertisement at ghamasaana