नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा के टिकट दो बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए हैं। TMC ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि बाबुल सुप्रियो अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए हैं।
TMC ने बाबुल की टीएमसी ज्वॉइनिंग की तस्वीरों को ट्वीट कर बताया, “आज नेशनल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी परिवार में शामिल हो गए। हम इस मौके पर उनका स्वागत करते हैं।”