सहारनपुर। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के दूसरे दिन यानी सोमवार को नानौता क्षेत्र में आई लव पाकिस्तान लिखा गुब्बारा उड़ता हुआ आया और खेत में गिर गया। इससे किसानों में खलबली रही और इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी रही। पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
यह वाकया सोमवार शाम करीब 5:15 बजे का है। नानौता थाना क्षेत्र के गांव चौरा – काशीपुर मार्ग पर काशीपुर निवासी सुभाष राणा के खेत हैं। करीब एक फुट लंबाई चौड़ाई वाला रंगीन गुब्बारा उड़ता हुआ धान के खेत में गिर गया। खेतों में काम कर रहे किसान सुभाष राणा, रणदीप सिंह, संजू सिंह, अनिल कुमार आदि ने बताया कि पहले यह गुब्बारा बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा था। कुछ देर में ही गुब्बारा एकाएक उनके खेत के पास आ गिरा।
किसानों ने पास जाकर देखा तो उस पर आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ था। गुब्बारा पाकिस्तानी झंडे रंग वाला था। इसे देख किसानों में हड़कंप मच गया। किसानों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को देने का प्रयास किया, लेकिन नंबर नहीं लग सका। किसानों ने बताया कि संदिग्ध मानते हुए गुब्बारे को उठाने का भी प्रयास नहीं किया। इसकी जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। काफी ग्रामीण एकत्रित होकर संदिग्ध गुब्बारे को देखने के लिए पहुंचे ।
उधर, एसएसपी डा. एस चनप्पा का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। पता किया जाएगा कि गुब्बारा कहां से आया और किसने इसे उड़ाया था।