बस्ती । सिद्धार्थनगर जनपद की सीमा पर स्थित आमी नदी में शनिवार को दो दोस्तों ने नहाने के लिए छलांग लगा दी। एक युवक तैरकर किनारे तो निकल गया, लेकिन दूसरा युवक लापता हो गया।
शनिवार को दोपहर नगर पंचायत के रुद्रनगर वार्ड निवासी 24 वर्षीय संतोष और डुमरियागंज रोड निवासी रंजीत पटवा नगर पंचायत के कड़सरा पुल से जनपद की सीमा पर स्थित आमी नदी में छलांग लगा दी।
थोड़ी देर में नदी में पानी अधिक होने के कारण दोनों को डूबने लगे। संतोष किसी तरह तैर कर किनारे पर पहुंच गया, लेकिन रंजीत तेज बहाव में लापता हो गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा अपने दो आरक्षियों दीपक राय व अनिल कुमार के साथ स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा। लेकिन चार घंटे की मशक्कत के बाद भी रंजीत को नहीं ढूंढ पाए।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की लापता युवक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। सिद्धार्थनगर जनपद के डिंडई थाना प्रभारी अभिमन्यु सिंह को भी घटना के बाबत जानकारी दे दी गई है।