ट्रैक्टर को कामर्शियल वाहन श्रेणी में शामिल करने के विरोध में भकियू ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

0 0

बागपत। कृषि यंत्र ट्रैक्टर को कामर्शियल वाहनों की श्रेणी में शामिल करने के विरोध समेत विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला। भकियू कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर को कमर्शियल वाहनों की श्रेणी से बाहर निकालने की मांग।

ट्रैक्टर मार्च निकालकर कलक्ट्रेट पहुंचे बाकी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार ने ट्रैक्टरों पर भी 10 साल से अधिक पुराने ट्रैक्टरों पर एनजीटी के आदेश का हवाला देकर भी प्रतिबंध लगा दिया है उन्होंने कहा कि ट्रैक्टरों को कामर्शियल वाहनों के श्रेणी में शामिल कर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे ट्रैक्टर बनाने वाली कम्पनियों के फायदा मिलेगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चुनाव में किसानों को बिजली फ्री देने का वादा किया था, लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि खेतों में गोवंश फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और रातभर किसानों को फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। इसके अलावा बिजनौर में गुलदार लगातार किसानों पर हमला कर रहा है लेकिन वह अभी तक नहीं पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। इस मौके पर नरेश प्रधान, इंद्रपाल चौधरी, हिम्मत सिंह, विनोद चौधरी, धर्मेंद्र धामा, वीरेंद्र, धर्मपाल, रामोतार समेत अन्य मौजूद रहे।

advertisement at ghamasaana