अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

bharat bandh
1 0

नई दिल्ली। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ के विरोध में आज कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। इस ऐलान के साथ ही देश के कई राज्यों में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। पंजाब हरियााण समेत कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था टाइट की गई है। रेलवे को नुकसान से बचाने के लिए रेलवे पुलिस को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि इस स्कीम के विरोध में कई दिनों से विरोध जताया जा रहा है। सरकार ने इस स्कीम में कई संशोधन भी किए हैं लेकिन इस योजना को लेकर मोदी सरकार पीछे हटने के मूड में नजर नहीं आ रही है।

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां भी इस बंद का समर्थन कर रही हैं। कांग्रेस ने घोषणा की है कि इस योजना के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा। भारत बंद को देखते हुए बिहारए यूपीए झारखंड समेत कई राज्यों में सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता ने बताया कि बंद को देखते 20 जून को भारत बंद के मद्देनजर राज्य के सभी बंद रहेंगे। उन्होंने यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया है। भारत बंद को देखते हुए बिहार, यूपी, झारखंड समेत कई राज्यों में सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता ने बताया कि बंद को देखते 20 जून को भारत बंद के मद्देनजर राज्य के सभी बंद रहेंगे। उन्होंने यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया है।

बिहार और यूपी में भी भारत बंद के दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बिहार में सोमवार को होने वाले सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार को भी कैंसिल कर दिया गया है।

बिहार और यूपी में भी भारत बंद के दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बिहार में सोमवार को होने वाले सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार को भी कैंसिल कर दिया गया है।

देशभर में विरोध के बीच सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ वापस नहीं लेगी केंद्र सरकार। तीनों सेनाओं ने भर्ती की प्रक्रिया पर आगे बढ़ना शुरू किया। इंडियन एयरफोर्स ने भर्ती को लेकर जारी की गाइडलाइंस। इसके मुताबिकए अग्निवीर 4 साल से पहले नौकरी नहीं छोड़ पाएंगे। वे सभी सैन्य सम्मान के हकदार होंगे और उन्हें साल में 30 दिन की छुट्टी भी मिलेगी। विरोध के बीच रविवार को तीनों सेनाओं की तरफ से अग्निपथ योजना को लेकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें इस योजना के फायदों के बारे में बताया गया।

advertisement at ghamasaana