बस्ती में बड़ा हादसा, गौर में ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

0 0

बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैथोलिया गांव के समीप पूर्वोत्तर रेलवे के टिनिच व गौर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात लगभग आठ बजे मालगाड़ी की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई । रेलवे ट्रैक के किनारे मासूम समेत तीनों का शव मिलने से आस पास के गांव मे हड़कंप मच गया।

हादसे में परिवार की एक महिला सदस्य बची हुई है । गौर से बस्ती जा रही मालगाड़ी अभी कैथोलिया गांव के समीप पहुची ही थी कि 584/14 संख्या पोल के पास ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से तीन लोगो का दर्दनाक मौत हो गई। जिसमे पांच वर्षीय मासूम समते तीन लोगों शामिल है। वही साथ मे जा रही एक महिला घटना से सुरक्षित है।

इस घटना की जानकारी मालगाड़ी ट्रेन चालक ने टिनिच स्टेशन मास्टर को दी मृतक के पास से केवल एक झोले में कपड़े मिले हैं । हादसे में बची महिला आरती ने बात चीत मे अपना पता झारखंड के रांची जिले के पल्हिया कला निवासी बताया है कि पिता मुन्नी लाल, पति सुनील और पांच वर्षीय बेटे पिंटू थानाध्यक्ष गौर उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि काफी प्रयास के बाद उनके परिवार से संपर्क हो गया है।

advertisement at ghamasaana