बस्ती में बड़ा हादसा, अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिरी, तीन युवकों की मौत

0 0

बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के बलुवा समय माता स्थल के पास हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार तीन युवक बस्ती से गोंडा की तरफ जा रहे थे। जब वह लोग बलुआ समय माता स्थल के पास तीव्र मोड़ पर पहुंचे तो तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और घिसटते हुए कीचड़ से भरे खेत में चली गई। इस दौरान सिर में चोट लगने और कीचड़ में जाने के कारण बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शत्रुघ्न पुत्र रामजीवन, मूलचंद्र पुत्र गुरुप्रसाद निवासी रसूलपुर पोस्ट फरेंदा गोण्डा और आनंद पुत्र रामअवतार सलालपुर उन्नाव के रूप में हुई।

प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी टिनिच दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

advertisement at ghamasaana