बिजनौर। एटीएस ने कोतवाली देहात के गांव डहरी में छापेमारी करते हुए पिता पुत्र को हिरासत में लिया है। जिनसे एटीएस बरेली की टीम बंद कमरे में पूछताछ कर रही है मामले से अभी पुलिस को भी दूर रखा गया है।
बुधवार की सुबह एटीएस बरेली और मुरादाबाद की टीम ने थाना कोतवाली देहात में कई स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने पिता पुत्र को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति का एक बेटा कश्मीर में नाई की दुकान पर काम करता है। जो कश्मीर में असलाह के साथ पकड़ा गया। इसे आतंकी गतिविधियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कश्मीर से मिले इनपुट के आधार पर एटीएस ने छापेमारी की है। फिलहाल अभी एटीएस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। दोनों पिता-पुत्र उसे थाना कोतवाली देहात के एक बंद कमरे में पूछताछ जारी है। श्रीनगर में रह रहे जावेद के पास से बरामद होना बताया गया है। सलून पर काम करता था जावेद। पिस्टल बरामद हुआ जावेद के कमरे से। एटीएस के साथ आर्मी इंटेलिजेंस भी है।
परवेज के भाई को श्रीनगर में आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में किया गया है गिरफ्तार
ग्राम नूर अलीपुर भगवंत उर्फ डेहरी निवासी परवेज पुत्र सलमानी को एटीएस तथा एसटीएफ बरेली और मुरादाबाद क्षेत्र ने गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली देहात में परवेज से पूछताछ की जा रही है। परवेज के भाई को पुलिस ने श्रीनगर में आतंकवादियों को हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है । परवेज के पिता ने कबूल किया है कि उसने मुजफ्फरनगर से हथियार लेकर कश्मीर में सप्लाई किए हैं।