बागपत। बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव में कक्षा 12 के एक छात्र ने स्कूल जाने के लिए कहने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी ओर पिस्टल व खोखा कारतूस भी पुलिस के सुपुर्द किया।
छात्र माणिक उम्र 16 वर्ष पुत्र दीपेंद्र सिंह जवाहर नवोदय विद्यालय बागपत में कक्षा 12 में पढ़ता था। वह तीन दिन पहले अवकाश पर घर आया था। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे उसके पिता उसे उठाकर स्कूल जाकर परीक्षा देने को कहकर खेत पर चले गए। इसी दौरान छात्र ने घर में रखी देशी पिस्टल को कनपटी से सटाकर गोली मार ली।
घर पर मौजूद दादी ने सोहनवीरी के शोर मचाने व गोली चलने की आवाज सुनकर वहॉ पहुचे परिवार के लोग उसे बड़ौत के अस्पताल लेकर पहुचे। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली जाते वक्त बीच रास्ते में छात्र की मौत हो गयी।
उसका छोटा भाई मेरठ के एक स्कूल में पढ़ता है। मृतक के चचरे भाई विश्वजीत पुत्र सतेंद्र ने थाने पर घटना में किसी का दोष नही होने की लिखित सूचना देकर पिस्टल व खोखा कारतूस पुलिस के सुपुर्द किया। इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि छात्र के आत्महत्या करने के कारणों का पता नही चल पाया। जांच की जा रही है। मृतक छात्र का पीएम कराया जा रहा है।