Bijnore news बिजनौर में बड़ी घटना, प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी

suicide
0 0

बिजनौर। कस्बे के समीपवर्ती गांव पीपला जांगीर निवासी विवाहित सौरभ (27) पुत्र गजेंद्र सिंह का गांव की ही दूसरी जाति की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था।ग्रामीणों के अनुसार दोनों परिवार हरिद्वार में रहकर किसी निजी कंपनी में काम काज करते थे। करीब चार दिन पूर्व ही दोनों गांव आए थे।

सोमवार की सुबह दोनों ने गांव के पास स्थित जंगल में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।जंगल में काम करने वालों ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी परिजन दोनों को उपचार के लिए बिजनौर ले गए जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक दो बच्चों का बाप था।युवक के परिजनों की ओर से आत्महत्या करने की तहरीर पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

advertisement at ghamasaana