Bijnore news डंपर से रेत उतराते समय करंट से दो की मौत

bijnore news
0 0

बिजनौर। सोमवार की सुबह नगर में दो युवकों की मौत के साथ शुरू हुई दिल को दहला देने वाली इस घटना ने कस्बे के लोगों को गमजदा कर दिया। धामपुर मार्ग पर एक धर्म कांटे पर रेत उतार रहे डंपर की बॉडी 11 हजार की विद्युत लाइन से टकरा गई। जिससे डंपर में करंट दौड़ गया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंफर को नीचे कराने के लिए लोगों ने काफी शोर मचाया लेकिन ट्रक चालक को आवाज नहीं गई।

बता दें कि जनपद मुरादाबाद के थानाक्षेत्र ठाकुरद्वारा के गांव शरीफ नगर निवासी डंफर चालक 28 वर्षीय सैफुल पुत्र तसलीम उत्तराखंड के रामनगर से बजरपुर रेत भरकर नूरपुर लाये थे। सुबह करीब आठ बजे धामपुर रोड स्थित एक धर्मकांटे पर बजरपुर रेत उतारकर जैसे ही डंफर को आगे बढ़ाया उपर से गुजर रही ग्यारह हजार की विद्युत लाइन से टकरा गया। डंफर के बिजली की लाइन से टकराते ही पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया तथा आग लग गई। देखते ही देखते डंफर में मौजूद चालक सैफुल व गाड़ी स्वामी का पुत्र सुहैल (24) पुत्र साहिर गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार, कस्बा इंचार्ज कुलदीप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों की निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही में जुटी है।

advertisement at ghamasaana