नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देने की वजह से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अपनी गिरफ्तारी पर राणे का कहना था कि महाराष्ट्र सरकार उनसे डरी हुई है इसलिए वह ऐसा कर रही है। फिलहाल, यह विवाद बीजेपी बनाम शिवसेना के साथ केंद्र बनाम राज्य भी बनता जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद नारायण राणे ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार मुझे से डरी हुई है। इसीलिए वे यह सब कर रहे हैं। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। मैंने सिर्फ यह कहा था कि अगर मैं वहां होता तो मैं उन्हें (उद्धव ठाकरे को) एक थप्पड़ मारता।’
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने यह भी कहा कि राज्य केंद्र सरकार से नहीं उलझ सकते। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे का बेटा सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मामले में फंसा हुआ है। तब तो कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। तब मुझे क्यों अरेस्ट किया? यह पूरी तरह से गलत है।’
विवाद नारायण राणे के उस बयान को लेकर है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘यह कैसा मुख्यमंत्री है जिसको अपने देश का स्वतंत्रता दिवस पता नहीं। मैं वहां होता तो कान के नीचे थप्पड़ लगा देता।’ नारायण राणे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों उनकी यात्रा रायगढ़ के महाड पहुंची थी। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए नारायण राणे ने यह बयान दिया था।