
देहरादून । प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड के अवसर पर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ की ओर से नया स्टार्टअप करने वाले युवा उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रेरित करने के लिए प्रयास करने पर जाेर दिया गया। रविवार को टर्नर रोड स्थित अशोका रिसोर्ट में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राहुल देव ढंड की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। उनकी ओर से इंग्लिश कोचिंग सेंटर संचालक जोत प्रकाश और पिज्जा इटालिया के नाम से स्टार्टअप करने वाली शिल्पा भट्ट को सम्मानित किया गया।

राहुल देव ने कहा कि पहले से उद्योग चला रहे उद्यमियों के साथ ही स्टार्टअप करने वालों को भी सहयोग और बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक मधुसूदन बलूनी, लघु उद्योग भारती प्रांत संपर्क प्रमुख राजेश शर्मा, उद्यमी राजेश जायसवाल, सोनिया चंद, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आर्किटेक्ट रूपा प्रजापति, वंदना ढंड, अनुराधा शर्मा, कृष्णा जायसवाल, आर्यन भट्ट, गौरव लेखवार, सुमिता शाह, अंश आदि उपस्थित रहे।