बस्ती। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर उपाध्यक्ष शरद सिंह रावत के नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के नीचे मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
इस मौके पर शरद सिंह रावत ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक सैन्य अधिकारी के रूप मे रावत जी सदैव याद किए जाएंगे। उनका असामायिक निधन राष्ट्र की अपूर्णनीय क्षति है। देश ने एक महान योद्धा, अप्रतिम सेनापति, सुधारवादी नायक और एक दूरदर्शी सैनिक खो दिया है। असमय दिवंगत हुए मां भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे। मेरी सवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से संजय उपाध्याय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, स्वतंत्र पाण्डेय, गोविंद पांडेय, सुनील वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, बृजेश मिश्रा गुड्डू और अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।