दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लोहे की रॉड लगने से एक की मौत

crime
0 0

सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के गांव मवीकला में मंगलवार देर रात दो पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चल गए, जिसमें संदीप 34 की सिर में चोट लगने से मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक सूरजपाल और जगपाल बैठकर शराब पी रहे थे। गांव का ही युवक संदीप भी आकर बैठ गया। तभी सूरजपाल ओर जगपाल में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों में मारपीट बढ़ने लगी तो संदीप ने जगपाल का पक्ष लेते हुए छुड़वाने का प्रयास किया।

लेकिन तभी सूरजपाल के दो पुत्र आ गए और पिटाई शुरू कर दी, जिसमे लोहे की रॉड संदीप के सिर में लग गई। जिससे वह लहूलुहान हो गया। परिजन घायल संदीप को जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई।

सूचना पर कोतवाली सदर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि संदीप के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो फरार आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।

advertisement at ghamasaana