Bagpat news : बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में मौत

0 0

बागपत। ग्वालियर में स्कूटी सवार बीएसएफ के जवान की सड़क हादसे में शनिवार की सुबह मौत हो गई। रविवार को उनका बिजरौल गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर एसडीएम, सीओ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों मौजूद रहे। जवान की मौत से परिवार गमगीन है।

बिजरौल गांव निवासी 38 वर्षीय विपिन पुत्र स्वर्गीय ओमपाल वर्ष 2008 को हुई भर्ती में बीएसएफ में चयनित हुए थे। फिलहाल उनकी तैनाती सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टैनकपुर ग्वालियर ट्रेनर के पद पर थी। शनिवार की सुबह तकरीबन 11 बजे वे स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से बाजार जा रहे थे। इस दौरान स्कूटी को किसी अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी और स्कूटी डिवाइडर से टकराकर 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी और विपिन तोमर की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्वालियर से बीएसएफ इंस्पेक्टर विजय के नेतृत्व में सैन्य टुकड़ी पहुंची और उन्हें सलामी दी। विपिन के निधन पर गांव ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में एसडीएम सुभाष सिंह सीओ हरीश भदोरिया ग्राम प्रधान हरेंद्र तोमर, थांबेदार यशपाल चौधरी, बिल्लू, दिनेश राठी, मन्नू, कपिल आदि शामिल रहे।

आधे घंटे के मातम में बदल गई खुशियां
बडौत। विपिन तोमर रविवार को छुट्टी पर घर आने वाले थे, इसकी सूचना विपिन ने शनिवार को फोन कर सुबह 10:30 बजे घर पर जानकारी दी, लेकिन उसके आधे घंटे बाद ही उसकी मौत की सूचना आई। विपिन तोमर की मौत से मा बिमला, उसकी पत्नी रूबी और दो छोटे बच्चे गमगीन है।

advertisement at ghamasaana