देहरादून। रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स एवम जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर सीमाद्वार शास्त्री नगर शिव शक्ति मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें 150 से अधिक क्षेत्र वासियों के द्वारा निशुल्क आंखों की जांच कराई गई।
रोटरी क्लब रूम शिवालिक हिल्स अध्यक्ष तपन कौशिक ने बताया गया कि रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स के माध्यम से इस वर्ष उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से 5000 से अधिक निशुल्क ऑपरेशन कराए जाएंगे। शिविर में मुख्य अतिथि डॉ अजीत तिवारी कैंसर सर्जन गोल्ड मेडलिस्ट मौजूद रहे।
उन्होंने कई मरीजों की जांच कर दवाइयां दीं। इस अवसर पर रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स द्वारा डॉ अजीत तिवारी को देहरादून रतन सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ अजीत तिवारी सैकड़ों जरूरतमंद कैंसर से पीड़ित मरीजों की निशुल्क सर्जरी कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
शिविर में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल से आए डॉक्टर शिवानी रतूड़ी और डॉक्टर राजेश्वर ने जांच कर मरीजों को दवाइयां दीं। शिविर में 15 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में दिवेश गर्ग सचिव, अनिल, जीडी शर्मा, सुमित प्रजापति, अनिल धस्माना, सुरेश आदि का सहयोग रहा।