बुलंदशहर में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, दो लोगों की मौत

accident
0 0

बुलंदशहर। अनूपशहर हाईवे पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार सड़क किनारी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दो महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साहिबाबाद के गगन विहार निवासी जीतू (21) पुत्र महेश यादव देर रात रिश्तेदार अजीत सिंह उर्फ जीतपाल (38) व परिवार की ही दो महिलाओं अनीता और नीलम के साथ कार से बदायूं जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब चार बजे अनूपशहर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर हाईवे स्थित सुनाई पैठ के पास कार सड़क किनारे खड़े लकड़ी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि गांव के लोगों ने भी कार टकराने की आवाज सुनी और भागकर मौके पर पहुंच
इसी बीच राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जीतू और अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि, गंभीर रूप से घायल अनीता व नीलम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रोकर बुरा हाल है।

कार के आगे का हिस्से पूरी तरह हो गया चपटा
हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा चपटा हो गया था। जीतू और अजीत के शव को निकालने के लिए पुलिस को मेहनत करनी पड़ी। ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। – हरेंद्र कुमार, एसपी देहात

advertisement at ghamasaana