हाई वे पर धू धू कर जली दो करोड़ की कार, कार सवारों ने कूद कर बचाई जान

0 0

सहारनपुर। देहरादून हाईवे पर तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई । कार में बैठे लोगों ने किसी तरह से कूद कर जान बचाई। जलने वाली कार पोर्श पैनामेरा (porche panomera ) थी। जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये थी ।

थाना फतेहपुर चौकी चमारीखेडा के अन्तर्गत हाईवे पर न्यू शीतल ढाबे के पास तेज रफ्तार दौडती गाड़ी में शार्ट सर्किट से लगी आग। कार में चार व्यक्ति सवार थे, चारों व्यक्ति सुरक्षित है।
कार में सवार पति पत्नी दोनों नेवी में ऑफिसर है और रुड़की डिफेंस कालोनी के रहने वाले है। समय पर थाना फतेहपुर पुलिस ने पहुँचकर चारों व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया और आग बुझवाई।

advertisement at ghamasaana