नोएडा। जिले में बुधवार को आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक निजी स्कूल के दो छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। एहतियात बरतते हुए विभाग स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगा। इसमें सभी बच्चों के नमूने लेकर कोरोना की जांच कराई जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सर्वोत्तम स्कूल में पढ़ने वाले गाजियाबाद के दो बच्चों की 3 दिसंबर को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गाजियाबाद का स्वास्थ्य विभाग इन बच्चों की निगरानी कर रहा है। स्कूल से जुड़े किसी अन्य छात्र में कोरोना के लक्षण की जानकारी नहीं है, लेकिन स्कूल प्रबंधन को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) की तरफ से भी जनपद के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है। वहीं, 24 घंटे के अंतराल में आठ नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज बुलंदशहर का है जो यथार्थ अस्पताल में किसी बीमारी के इलाज के लिए आया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे सेक्टर-39 कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी अस्पताल में 70 वर्षीय मरीज पहले से भर्ती है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कोविड अस्पताल का एक सुरक्षाकर्मी भी शामिल है।
कोविड अस्पताल में बढ़ने लगे मरीज
सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। बुधवार को यहां भर्ती मरीजों की संख्या नौ दर्ज की गई। इनमें तीन मरीज विदेशों से आए हैं, ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इनके लिए आईसीयू-थर्ड में अलग से व्यवस्था की गई है। इनमें अमेरिका से माता-पिता के साथ आया पांच साल का बच्चा भी शामिल है। हालांकि, निगेटिव रिपोर्ट आने पर मां को अस्पताल से छुट्टी दी चुकी है, लेकिन पिता और बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है। सिंगापुर से आई एक अन्य महिला भी अभी भर्ती है। छह अन्य मरीजों में कश्मीर से आए एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं, जिनमें माता-पिता और एक बच्चा शामिल है।
विदेश से आए 5355 लोगों की पहचान
विदेशों से आए 5355 लोगों की सूची शासन की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है। एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर जांच के आठ दिन बाद दूसरी बार जांच का नियम बनाया गया है। अब तक विदेशों से आए पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, इनमें से दो स्वस्थ हो चुके हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए करीब डेढ़ सौ सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। हाईरिस्क देशों से करीब 1200 लोग नोएडा आए हैं।
सभी मरीजों में हल्के लक्षण
सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि कोरोना के जितने भी सक्रिय मरीज हैं, उनमें लगभग सभी में हल्के लक्षण मिले हैं। किसी की हालत गंभीर नहीं है। कोविड अस्पताल में भर्ती पहले से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को ऑक्सीजन पर रखा गया है। विदेशों से आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में भी हल्के लक्षण ही मिले हैं।