
नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन प्रोग्राम की जून 2021 में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी होगा। नए और पुराने पाठ्यक्रम के तहत रिजल्ट आईसीएसआई की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच अलग-अलग स्लॉट में रिजल्ट जारी होंगे। आईसीएसआई के सचिव सीएस आशीष मोहन ने मंगलवार को यह घोषणा की। विद्यार्थी वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगइन करके रिजल्ट देख सकते हैं।