लखनऊ। होशंगाबाद जिले के इटारसी में नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता के भतीजे ने कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने पहले युवती का रेप किया, फिर शादी का झांसा देकर भोपाल में किराए का कमरा दिलाकर लिव इन में रहने लगा। आरोप है कि वह कुछ दिन बाद नौकरी के लिए दूसरे शहर जाने को कहकर युवती को हॉस्टल में छोड़कर फरार हो गया। युवती ने इस संबंध में होशंगाबाद महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने इटारसी निवासी 20 साल के अक्षत जायसवाल के खिलाफ दुष्कर्म व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक युवती बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा है। आरोपी अक्षत भी कॉलेज छात्र है।
दोनों इटारसी के MGM कॉलेज में पढ़ते हैं। यहीं दोनों की दोस्ती हुई जो कुछ समय बाद प्यार में बदल गई।इसी साल 16 फरवरी को इटारसी-होशंगाबाद के बीच में नेशनल हाईवे स्थित द पार्क रिसोर्ट में अक्षत युवती को ले गया। यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर युवती को पीने को दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद युवती बेहोश हो गई जिसके बाद अक्षत ने उसके साथ रेप किया और इस दौरान फोटो और वीडियो भी बना लिया।