शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में गठवाला खाप के लिसाढ़ थांबा के थांबेदार की पगड़ी बदलने को लेकर विवाद हो गया। हसनपुर गांव में हुई पंचायत में कुछ लोगों ने रिटायर पुलिसकर्मी महिपाल सिंह को थांबेदार घोषित कर दिया। इसी बात पर मतभेद हो गए हैं।
इस दौरान गांव में भारी पुलिसबल भी तैनात रहा। महिपाल सिंह का कहना है कि यह पगड़ी उनके पूर्वजों के पास थी। कई वर्षों तक थांबा खाली रहा। आज 11 गांव के लोगों ने पंचायत कर यह निर्णय लिया है।
वहीं इस कार्यक्रम को गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक ने ड्रामा और समाज को तोड़ने वाला कृत्य करार दिया है। उन्होंने कहा है कि पंचायत में खाप का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति शामिल नहीं हुआ है। जल्द ही इस मामले में वह खाप की पंचायत बुलाएंगे।