बिजनौर। क्षेत्र में दिनदहाड़े एक कोल्हू मालिक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिन निकलते हुए हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों को शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।
थाना कोतवाली शहर से 12 किलोमीटर दूर गंज के समीप गांव भोगनवाला निवासी मौसम (35) पुत्र शौकत गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर नहर के किनारे एक कोल्हू चलाता था। मंगलवार को मौसम रोज की तरह अपने कोल्हू पर बैठा था। इस दौरान अज्ञात बदमाश ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह लगभग 10 बजे जब कोल्हू पर काम करने वाला नौकर मौके पर पहुंचा तो उसने मौसम को जमीन पर खून से लथपथ देखा। वह दौड़ता हुआ गांव पहुंचा और जानकारी मौसम के परिजनों को दी।
परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी, सीओ सिटी और शहर कोतवाल समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हत्या क्यों हुई और किसने की, पुलिस इसका जवाब तलाशने में लगी हुई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम जांच में जुट गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।