लखनऊ। सुहागनगरी में डेंगू और वायरल से मासूमों की होने वाली मौत के कारण का खुलासा केजीएमयू के बाल रोग विभाग से आए डॉ एसएन सिंह ने किया है। पांच दिनों तक 100 शैय्या अस्पताल में बच्चों के उपचार को उन्होंने देखा था।
लखनऊ मेडिकल कॉलेज को उन्होंने अपनी जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें साफ तौर पर बताया है कि फिरोजाबाद में वायरल में कुछ परिवारों ने बिना चिकित्सीय परामर्श के दर्द निवारक दवाओं को बच्चों को दिया, इसके कारण उनकी जान पर बन आई।
हालांकि अब लोगों में जागरूकता आई है। लखनऊ मेडिकल कॉलेज में विश्वविद्यालय को यह रिपोर्ट देते हुए एसएन सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद में जिन इलाकों में मौत हुई है, वहां पर गंदगी का माहौल था, मच्छरों के काटने के कारण यह बीमारी फैली।
वहीं लोगों ने घर में रखी बुखार व दर्द निवारक दवा से मर्ज को ठीक करने का प्रयास किया। जब स्थिति बिगड़ी तो उन्होंने अपने बच्चों को पास के निजी क्लीनिकों पर दिखाया। वहां पर स्टेरॉइड दवाओं को दिया गया, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रही। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।