शामली । शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव झाल में 25 वर्षीय युवक का शव गांव के प्राथमिक विद्यालय में फांसी पर लटका मिला है। परिजनों ने गांव के चार लोगों पर घर से बुलाकर हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।
गांव निवासी भूरा उर्फ शिवम पुत्र राजेश शर्मा रविवार रात को घर के बराबर वाले मकान में सोने गया था। सुबह करीब पांच बजे लोगों ने उसका शव विद्यालय में फांसी पर लटका देख परिजनों को सूचना दी । मौके पर परिजन पहंचे। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि युवक के पैर जमीन पर टिके हुए थे, जिससे उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। युवक की मौत से परिजनों में।कोहराम मचा है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का